सूरतगढ:अवैध थड़े पेड़ियां और शैड हटाए: नये अतिक्रमण जारी
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ 5 अक्टूबर 2024.
नगरपालिका प्रशासन ने शिकायत के आधार पर कार्यवाही करते हुए आज पुराने बस अड्डे की दुकानों के आगे अवैध बनाए हुए थड़े,पेड़ियां और शैड ध्वस्त कर दिए। अब सड़कें कुछ अधिक चौड़ी हो जाऐगी। मीट दुकानों, जनरल और बिल्डिंग मैटेरियल आदि की कई दुकानों के आगे अवैध निर्माण थे। पहले जनरल दुकानों के मालिकों की ओर से खोके दुकानें हटाने की मांग उठी। जिसमें मीट दुकानों के आगे थड़े चौकियां हटाने आदि भी शामिल थी। खोके वालों ने भी मांग रखी कि दुकानों के आगे चौकियां छज्जे बालकानियां अवैध बनाए हुए हैं जिनको तोड़ा जाए। नगरपालिका के दो कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र प्रतापसिंह व संदीप कालवा और सहायक सफाई निरीक्षक मनोज धौल जेसीबी सहित पहुंचे और कार्यवाही शुरू की।
खोके वाले उच्च न्यायालय चले गए जहां इसी माह की तारीख है। खोके वालों को स्टे मिलने न मिलने पर आगे की कोई कार्यवाही होगी। खोके वालों का साईज बड़ा मिला और कुछ के आगे लगे अतिरिक्त काउंटर थे जो कुछ दिन पहले हटवा दिए गये।
यहां एक होटल की भी शिकायत काफी समय से बस्ते में बंद पड़ी है। आरोप है की केवल फ्लोर और एक ही मंजिल की अनुमति थी। नगरपालिका ने होटल मालिक को बिना स्वीकृति वाले निर्माण को हटाने का नोटिस भी दिया था।
* नये बस स्टैंड के पास भी अनेक खाली खोकों से अतिक्रमण किया हुआ है।
** धान मंडी की उतरी चार दीवारी के पास सड़क के किनारे अवैध रूप से सालासर टैक्सी स्टैंड का बोर्ड लगाकर कुछ दिनों से वहां कारें खड़ी करने लगे हैं। नगरपालिका प्रशासन को इन अतिक्रमणों की भी सूचना है।
👍 नगरपालिका प्रशासन आवासन मंडल के अतिक्रमण हटाने तक नहीं पहुंच रहा। पालिका अधिकारी बड़े लोगों के अतिक्रमणों को शायद चांद पर मान रहा है। प्रशासन को पहुंचना तो पड़ेगा।
०0०