रविवार, 27 अक्तूबर 2024

सूरतगढ़ में कालवा की छाया का चेयरमैनी शासन!

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 27 अगस्त 2024. नगरपालिका चैयरमैन पद पर ओमप्रकाश कालवा नहीं है मगर उनकी छाया का शासन चलता हुआ लगता है। कालवा को पद पर बहाल कर देने के डीएलबी के आदेश को उच्च न्यायालय में रिट लगाकर चुनौती दिए जाने के बाद बहाली आदेश निरस्त हो गये। कालवा ने बहाली के 2 अगस्त के आदेश पर 3 अगस्त को कार्यभार ग्रहण किया। कांग्रेस के 4 पार्षदों परसराम भाटिया आदि की रिट पर उच्च न्यायालय ने 10 अक्टूबर को निर्णय दिया और बहाली आदेश को गलत माना। कालवा सीट से हट गये मगर वे अपील में गये नहीं और सरकार की ओर से चैयरमैन पद पर किसी की नियुक्ति की नहीं गई। सूत्रानुसार सरकार के पास पद पर किसी पार्षद की नियुक्ति करने कराने वाला कोई पत्र सिफारिश आदि नहीं है। जहां तक सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चल रही व्यवस्था में अभी पिछला विधानसभा चुनाव लड़े भाजपा नेता पूर्व राज्य मंत्री रामप्रताप कासनिया की सिफारिश ही चल रही है। हालांकि कासनिया चुनाव जीत नहीं पाए लेकिन पार्टी की अंदरुनी व्यवस्था में किसी और को अधिकार नहीं दिया गया। संपूर्ण राजस्थान में जहां भाजपा केंडिडेट चुनाव हारे वही संचालन कर रहे हैं।

उच्च न्यायालय ने कालवा को सीट से हटा दिया और डीएलबी ने किसी अन्य की नियुक्ति की नहीं। कालवा की छाया ही हर काम पर अनुभव की जा रही है। 

👍 नगरपालिका चुनाव नवंबर के तीसरे चौथे सप्ताह में होने और अक्टूबर के मध्य में घोषणा होने की कोई सूचनाएं चुनाव विभाग की ओर से हुई नहीं। अब यह भी संभावना मानी जा रही है कि नवंबर के तीसरे सप्ताह में सरकार प्रशासक नियुक्त करे और 2025 में अध्यक्ष पद का सीधा चुनाव कराए। अब जो 22-23 दिन ही बाकी बचे हैं इनमें अध्यक्ष पद पर नियुक्ति किए जाने की कोई आशा नहीं है। हालांकि एक दो नामों से किसी न किसी की नियुक्ति होने की अफवाहें जरूर उड़ाई जाती है लेकिन सूत्रानुसार सरकार के पास कोई कागज पत्र विचाराधीन नहीं है।०0०






******

यह ब्लॉग खोजें