* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 27 अक्टूबर 2024.
सूर्योदय नगरी क्षेत्र में स्थित "सूर्यवंशी बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय" में आज विद्यार्थियों में सजावट करने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यार्थियों को अपने कक्षों को सजाना था।
विद्यार्थियों को चार कक्षों में बांटा गया। कक्षों के नाम रानी अहिल्या बाई होल्कर कक्ष,वीर सावरकर कक्ष,महाराणा कुंभा कक्ष और
रानी कर्णावती कक्ष रखे गये।
बालक बालिकाओं ने सजावट का सामान अपने घरों से एकत्रित किया। खिलौने,गुब्बारे, टैडी बीयर,पतंगे,शील्ड, दीवारों की लड़ियाँ, पर्दे, साड़ियां,बोर्ड आदि सजाए गये थे। बच्चों ने शानदार सजावट की।
विभिन्न देवी देवताओं के आगे दीप प्रज्ज्वलित किए गये थे। कक्षों के द्वार के आगे रंगोलियां बनाई गई थी। संचालक प्रेमसिंह सूर्यवंशी ने बताया कि बच्चों की प्रतिभा विकास का यह कार्यक्रम था जो सफल रहा।०0०
*****