गुरुवार, 10 अक्तूबर 2024

उपअधीक्षक प्रतीक मील का आश्वासन: सफाई कर्मी काम पर.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 10 अक्टूबर 2024.

उपअधीक्षक प्रतीक मील के द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने के बाद 10 अक्टूबर से सफाई कर्मचारियों ने टूल डाऊन कार्यक्रम से हटकर काम पर लौटने का निर्णय किया। नगरपालिका कर्मचारी 9 अक्टूबर को पुलिस उप अधीक्षक प्रतीक मील से मिले और ज्ञापन भेंट किया। सफाई कर्मचारी काम शुरू करेंगे लेकिन कार्यालय कर्मचारी टूल डाऊन पर रहेंगे, मतलब कार्यालय में कर्मचारी स्तर पर कोई कार्य नहीं होगा।

सफाई कर्मचारियों की तरफ से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 14 अक्टूबर तक का समय निश्चित कर दिया गया है। इस तारीख तक गिरफ्तारी नहीं होती है तो वे फिर से टूल डाऊन कर देंगे।

👍 सूरतगढ़ में रविवार 6 अक्टूबर को बिना स्वीकृति के हो रहे अवैध निर्माण अतिक्रमण रुकवाने गये। नगरपालिका अधिकारियों तकनीकी अधिकारी कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र प्रताप सिंह और कार्यवाहक सहायक स्वच्छता निरीक्षक मनोज धौल पर अवैध निर्माण करवा रहे लोगों ने ईंटों से जानलेवा हमला कर दिया जिससे दोनों घायल हो गये थे। अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नगरपालिका कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों ने 7 अक्टूबर से टूलडाऊन कर दिया था। 

👍 6 अक्टूबर को तकनीकी अधिकारी कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र प्रताप सिंह और कार्यवाहक सहायक स्वच्छता निरीक्षक मनोज धौल पर अवैध निर्माण रूकवाने गये थे तुड़वाने नहीं गये थे। ऐसी स्थिति में हमला क्यों किया गया? कागजात निर्माण स्वीकृति के दिखाए जाते।०0०


यह ब्लॉग खोजें