* करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर जिले के जिलाकलेक्टर डा.मंजू चौधरी और जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव की जिम्मेदारी है कि वे सूरतगढ़ में पालिकाधिकारियों पर हमला कर घायल करने वाले अतिक्रमणकारियों को हर हालत में शीघ्र ही 9 अक्टूबर तक गिरफ्तार करवा कर अन्य नगर पालिकाओं मे फैल रही टूल डाऊन संघर्ष कार्यक्रम को रोकने का प्रयास करें।
सूरतगढ़ में नगरपालिका कर्मचारियों के टूल डाऊन कार्यक्रम के कारण दूसरे दिन 8 अक्टूबर को कार्यालय में काम ठप्प रहा और सफाई नहीं होने से सड़कों मोहल्लों में गंदगी कचरे के ढेर और नालियां जाम हो गई। ऐसी हालत श्रीगंगानगर मुख्यालय में भी होने की आशंका है। अन्य स्थानों पर भी टूल डाऊन कार्यक्रम शुरू हो गये हैं।
* अतिक्रमण करें अवैध निर्माण करें और उनका दुस्साहस इतना बढ जाए कि वे नगरपालिका के अधिकारियों आदि को जान से मार डालने की नीयत से हमला करें। यदि हमलवरों के ईंटे मारने से ऐसी गंभीर दुर्घटना हो जाती तब क्या होता?
** श्रीगंगानगर के जिलाकलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को इस घटना को मामूली मानने की भूल नहीं करनी चाहिए और मुकदमें में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करवाना चाहिए। विदित रहे की सूरतगढ़ में रविवार 6 अक्टूबर को अतिक्रमण रुकवाने गये नगरपालिका अधिकारियों तकनीकी अधिकारी कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र प्रताप सिंह और कार्यवाहक सहायक स्वच्छता निरीक्षक मनोज धौल पर अवैध निर्माण करवा रहे लोगों ने ईंटों से जानलेवा हमला कर दिया जिससे दोनों घायल हो गये।०0०
*****