रविवार, 22 सितंबर 2024

सूरतगढ गौरव पथ: नालों ऊपर निर्माण: निशान लगाए गए.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

 सूरतगढ 22 सितंबर 2024.

गौरव पथ के नालों के ऊपर हुए निर्माण पर निशान लगाए गए हैं। अनेक दुकानदारों ने नालों पर निर्माण करके नालों को ढक दिया या उनमें पानी जाने से रोक दिया तथा सामान रख व्यावसायिक कार्य में लेने लगे। दुकानदारों को अतिक्रमण हटा लेने की सूचना ध्वनि विस्तार से दे दी गयी। चर्चा हो रही थी कि सोमवार से विभाग अतिक्रमण हटाने का काम शुरु करेगा।सरकारी तौर पर अतिक्रमण हटाने का खर्च कौन वसूल करेगा और मलबा कहां रखा जाएगा? सा.नि.वि. या नगरपालिका ?

०0०

*****





यह ब्लॉग खोजें