सूरतगढ:चलती बरसात में क्यों नहीं होता निरीक्षण.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ 7 अगस्त 2024. हरियाली तीज के दिन बरसात में एक बार फिर शहर की सड़कों पर पानी ही पानी। लोग परेशान। अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा दोपहर की बरसात में अपने कार्यालय में मौजूद और कार्यालय परिसर में बरसात का पानी। यह सही समय था अपनी कार में शहर के निरीक्षण का ताकि बहुत जानकारी मिल जाती लेकिन यह ड्युटी भी परेशानी लगती है। पद अधिकारी है तो जिम्मेदारी भी उसी पद के अनुरूप होगी।
अध्यक्ष पद पर बहाल होने के अगले ही दिन ओमप्रकाश कालवा ने 3 अगस्त को शहर की सफाई व्यवस्था पर मौका निरीक्षण शुरू किया लेकिन शहर में अभी भी नालों की सफाई पूरी नहीं हुई है। नाले गाद से भरे पड़े हैं। नाले साफ होंगे उसके बाद ही पानी का निकास तेज गति से हो पाएगा। अभी बहुत सी नालियां भी मिट्टी भरी पड़ी हैं। सफाई निरीक्षक की भी ड्युटी है। जमादारों को भी अपने हलके में जिम्मेदारी बनती है। बाजारों के नाले तो अतिक्रमण हटाए बिना साफ हो नहीं सकते। नगरपालिका प्रशासन की कार्यवाही नहीं होने के कारण दुकानदार नालों पर और सड़कों पर भी सामान रखना अपना अधिकार मानने लग गये।* आवासन मंडल कालोनी पुरानी में घरों से आगे सड़कों तक अतिक्रमण हो जाने से वहां भी पानी निकासी में अवरोध पैदा हो रहा है। नगरपालिका प्रशासन वहां हुए सैंकड़ों अतिक्रमणों को ध्वस्त करने के लिए पुलिस और मौका मजिस्ट्रेट के लिए अधिकारिक पत्र प्रशासन को नहीं दे रहा।
नगरपालिका प्रशासन ईओ इंजीनियर आदि समय व्यतीत करने में लगे हैं जिससे शहर को नुकसान हो रहा है।०0०
०0०