सोमवार, 5 अगस्त 2024

सूरतगढ:पालिकाअध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा ने सफाई मोर्चा संभाला.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 5 अगस्त 2024.

नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा ने पद पर बहाल होने के बाद बिगड़ी सफाई व्यवस्था को शीघ्रता से सही करने के लिए स्वयं ने मोर्चा संभाला है। कालवा खुद कुछ वार्डों में हालात देखने व निर्देश के लिए पहुंचे। 

सफाईकर्मियों की हड़ताल भी आज खत्म करवाई। इसके अलावा हड़ताल के समय हाजिरी रजिस्टर में नामों के आगे जहां उपस्थिति दर्ज नहीं थी पर क्रास का निशान लगाया।विदित रहे कि ओमप्रकाश कालवा के सस्पेंशन के बाद काफी दिनों तक पद खाली रहने से शहर की सफाई व्यवस्था चौपट हो गई थी। नाले जाम और कचरे के ढेर लग गये थे। कालवा को 2 अगस्त को पद और सदस्यता पर बहाल किया गया था। शनिवार 3 अगस्त को कार्यभार ग्रहण किया। रविवार 4 अगस्त को सफाई के लिए सख्त निर्देश दिए। नालों की गाद निकाल सफाई   शुरू हुई है।

०0०

०0०

यह ब्लॉग खोजें