गुरुवार, 1 अगस्त 2024

सूरतगढ़:बंद नालों के कारण बरसात का पानी दुकानों घरों में घुसा.

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 1 अगस्त 2024.

बरसात की चेतावनी थी मगर नगरपालिका की ओर से अतिवृष्टि आपदा संबंधी पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं होने के कारण सड़कें गलियां मोहल्ले लबालब हालत में अनेक दुकानों और घरों में बरसात का पानी घुस गया। 





दोपहर में बरसात हुई और कुछ ही समय में सड़कें पानी से भर गई। हालात खराब हो गये। ऐसी दुर्दशा में अतिरिक्त जिलाकलेक्टर कन्हैयालाल सोनगरा को सूचना दी गई कि वे शहर को बचाएं निरीक्षण करें। तुरंत ही करीब 15 मिनट बाद  दोपहर में करीब 2-30 बजे अतिरिक्त जिला कलेक्टर की कार महाराणा प्रताप चौक पर पानी में चलती हुई दिखाई दी। 

अतिवृष्टि का पानी किसी का लिहाज नहीं करता। इस खतरे के हालात में नगरपालिका प्रशासन को भी हालात निरीक्षण के लिए सड़कों पर निकलना चाहिए था। 







नगरपालिका की ओर से नालों की सफाई नहीं करवाई गई। नालों में गाद भरी है। मानसून की बरसात आने से पहले मई माह में नालों की सफाई हो जानी चाहिए थी लेकिन जुलाई माह बीत गया।नगरपालिका द्वारा अतिवृष्टि से निपटने के लिए आपदा टीम और कंट्रोल रूम व उसके फोन नं की कोई सूचना सामने नहीं आई जबकि ये अनिवार्य हैं। जिलाकलेक्टर, संभागीय आयुक्त,मुख्य सचिव और डीएलबी को सूचना दी गई। वीडियो देखें मेरे फेसबुक एकाउंट karnidansinghrajput पर.

०0०






यह ब्लॉग खोजें