गुरुवार, 1 अगस्त 2024

विधायक डुंगरराम गेदर विधायक निधि से स्कूलों में निर्माण कराएं

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में अनेक परेशानियां है।विशेष करके विद्यार्थियों के बैठने के लिए पूरे कमरे नहीं है, वहां पर विधायक निधि से निर्माण करवाए जाने बहुत जरूरी है। राजस्थान पत्रिका श्रीगंगानगर में 1 अगस्त के संस्करण में बीरमाना के महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कमरों की कमी से हो रही परेशानियों पर एक विस्तृत समाचार प्रकाशित हुआ है। इससे पहले भी ग्रामीण क्षेत्र के टिब्बा क्षेत्र के  राजियासर बीरमाना आदि इलाकों में विद्यालयों पर कमरों की कमी शौचालय की कमी आदि के समाचार प्रकाशित होते रहे हैं। सूरतगढ़ शहर में सूर्योदय नगरी में राजकीय गांधी विद्यालय है जिसके कमरे चारदीवारी क्षतिग्रस्त हैं। इसमें भी पुनः निर्माण व मरम्मत की आवश्यकता है।

 👍शिक्षा के विकास से ही देश का विकास समाज का विकास संभव होता है। सूरतगढ़ के विधायक डूंगर राम गेदर जब बहुजन समाज पार्टी में होते थे तब स्कूलों की कमी पर विशेष ध्यान रखते हुए धरना प्रदर्शन आदि में भी आगे रहते थे। गेदर बाबा अंबेडकर के सिद्धांत पर समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अपने वक्तव्य दिया करते थे। अब वे कांंग्रेस पार्टी की ओर से स्वयं सूरतगढ़ के विधायक हैं।गेदर अपने पिछले सालों के वक्तव्यों पर ही ध्यान दें। ग्रामीण क्षेत्र के या शहरी क्षेत्र के जो भी विद्यालय जिन में कमरे कम है या प्रयोगशाला कंप्यूटर आदि की कमी है वहां पर विधायक निधि से सहयोग देकर विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए बहुत अच्छा कार्य कर सकते हैं।

👍 सूरतगढ़ शहर में भी दो शिक्षा संस्थान सेठ रामदयाल राठी उ.मा.विद्यालय और स्व.गुरूशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय में भी विकास के लिए बहुत कुछ करना है। इनके प्रिंसिपल से वार्ता करके विधायक निधि का उपयोग किया जाना चाहिए।

 विधायक निधि का अधिक हिस्सा शिक्षा संस्थाओं पर ही लगाया जाए तो 5 वर्षों में बहुत से विद्यालयों की स्थिति सुधर सकती है।

 समाज में शिक्षा बढाकर ही बहुत बदलाव किए जा सकते हैं और सर्वश्रेष्ठ नयी पीढी तैयार कर सकते हैं। 

1 अगस्त 2024.

करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकार,

सूरतगढ़ ( राजस्थान )

94143 81356

०0०





यह ब्लॉग खोजें