विधानसभा:सूरतगढ़ को जिला बनाएं- विधायक डूंगरराम गेदर
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 31 जुलाई 2024.
*सूरतगढ़ जिला बनाने के सभी मापदंडों को पूर्ण करता है सूरतगढ़ को जिला बनाया जाए*
*प्रश्न काल गेदर ने मुद्दा उठाया कि राजस्थान प्रदेश में उच्च शिक्षा हेतु राज्य सरकार क्या कर रही है?*
राजस्थान विधानसभा प्रक्रिया नियम 295 के विशेष उल्लेख प्रस्ताव के तहत विधायक डूंगरराम गेदर ने सूरतगढ़ को जिला बनाने का मुद्दा विधानसभा में उठाया। गेदर ने प्रस्ताव में कहा कि सूरतगढ़ जिला बनाने की संपूर्ण पात्रता रखता है।सूरतगढ़ में एयरपोर्ट, मिलिट्री स्टेशन, थर्मल पावर स्टेशन व श्री सीमेंट की बड़ी फैक्ट्री तथा सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण शहर है। सूरतगढ़ शिक्षा का बहुत बड़ा हब बन चुका है सूरतगढ़ शहर में लगभग 50 हजार छात्र-छात्राएं दूसरे कस्बों, शहरों व अन्य प्रदेशों से आकर शिक्षा व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। सूरतगढ़ में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय ,डिप्टी एसपी कार्यालय, उपखंड तहसील कार्यालय एडीजी कोर्ट व राजकीय महाविद्यालय सहित अन्य कार्यालय स्थापित है। सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग वर्षो से चली आ रही है। राज्य सरकार के समक्ष कई बार इस बात को पहुंचाया गया है परंतु जिला नहीं बनाए जाने पर जनता में आक्रोश है। वर्तमान राजस्थान सरकार द्वारा गत राज्य सरकार द्वारा बनाए गए जिलों की समीक्षा हेतु कमेटी का गठन किया गया है जो इस संबंध में रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रस्तुत करेगी। विधायक गेदर ने अपने वक्तव्य में कहा कि सूरतगढ़ जिला बनाने के सभी मापदंडों को पूर्ण करता है तथा सूरतगढ़ तहसील के कई गांव श्रीगंगानगर व अनूपगढ़ जिला मुख्यालय से 150 किलोमीटर की दूरी पर है जिससे इन गांवों के लोगों को जिला मुख्यालय पर आने-जाने में काफी समय व धन खर्च होता है। असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। सूरतगढ़ को जिला बनाए जाने की मांग को राजस्थान सरकार जल्द से जल्द पूरा करे जिससे सूरतगढ़ प्रगति व विकास के नए आयाम स्थापित कर सके।
👍आज राजस्थान विधानसभा के प्रश्नकाल के तहत विधायक गेदर ने प्रश्न संख्या 307 के तहत राजस्थान प्रदेश की उच्च शिक्षा के लिए राज्य सरकार क्या कर रही है? प्रदेश में विगत 5 वर्षों में राजकीय महाविद्यालय कहां-कहां खोले गए हैं जिलेवार संख्यात्मक विवरण व पूर्ववर्ती सरकार के समय प्रारंभ किए गए राजकीय महाविद्यालय की स्थिति स्पष्ट करने तथा नवस्थापित राजकीय महाविद्यालय बीरमाना के नए भवन में कक्षाएं व स्टाफ तथा अन्य सुविधाओं को संपूर्ण करने की भी मांग राजस्थान सरकार से की ।
प्रश्नकाल में उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने जवाब देते हुए कहा कि 31 अगस्त 2024 तक राजकीय महाविद्यालय,बीरमाना के नवीन भवन में कॉलेज संचालित कर दिया जाएगा।
विधायक के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि विधायक डूंगरराम गेदर ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय रामभुलाया कमेटी के समक्ष सूरतगढ़ को जिला बनाने की पुरजोर तरीके से अपनी बात रखी थी। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समक्ष सूरतगढ़ को जिला बनाने व बीरमाना में राजकीय महाविद्यालय बनाने की मांग की थी। गत राज्य सरकार ने बीरमाना में राजकीय महाविद्यालय तो घोषित कर दिया था।०0०