मंगलवार, 30 जुलाई 2024

'खून ही पी लिया आज तो'

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

'खून ही पी लिया आज तो'। यह परेशानी भरे शब्द मेरे नहीं आम लोगों के हैं जो बिजली के बार-बार बंद होने पर परेशान हैं। चाहे घर हों, चाहे दुकान कल कारखाने हों, काम धंधे हों, सब पर लोग परेशान है। वृद्ध और बच्चे इतने ज्यादा परेशान हैं कि उसका वर्णन ही नहीं किया जा सकता। किसे सुनाएं। बिजली विभाग सुनता नहीं। सरकार को कोई परवाह नहीं। दिन जैसे तैसे काटा लेकिन अब रात को भी खून पीना जारी है। बिजली बार बार बंद हो रही है।

* गर्मी का मौसम है सो ऐसा ही चलेगा।

👍चाहे जितना शुल्क बढ़ाते जाएं एक तरफा दुकानदारी है। बोलें लिखें कुछ होने वाला नहीं है। अच्छा यह है कि समय के अनुसार हालात के अनुसार अपनी काया को ढाल लें। वक्त के अनुसार चलने का नियम बनालें। लोग सुनें या न सुनें। डबल इंजन सरकार भी नहीं सुने तो भी जनता को तो सुनना है। "मन की बात" सुनते रहें और राजस्थान में हैं सो 'भजन' गाते रहें।

👍 हर जगह केवल बिजली की चर्चा है। सभी नहीं तो अधिकांश लोगों की जुबान पर एक ही शब्द है" खून ही पी लिया आज तो।

 *30 जुलाई 2024.

 करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकार,

सूरतगढ़ ( राजस्थान )

94143 81356

--////-//







यह ब्लॉग खोजें