रविवार, 28 जुलाई 2024

विधायक डुंगरराम गेदर का खोटा चश्मा.

 



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ के विधायक डुंगरराम गेदर का कांग्रेसी कंपनी का चश्मा अजब गजब है जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा भ्रष्टाचारी दिखते हैं और इसी नगरपालिका में पंप हाउस  जमीन का पट्टा बनाने वाले और यह  50 लाख की जमीन मिलीभगत से मुफ्त में देने वाले,शिक्षा अधिकारी को जानते हुए भी गलत पट्टा व और भी कई  गलत पट्टे देने वाले नगर पालिका अध्यक्ष घोटालेबाज परसराम भाटिया ईमानदार दिखाई देते हैं। 

* ओमप्रकाश कालवा पर आरोप है कि सीवरेज कं को 1करोड़ 60 लाख रू.का भुगतान गलत कर दिया। इस पर कालवा के विरुद्ध स्वायत्त शासन निदेशालय में न्यायिक जांच चल रही है।पुलिस में जो मुकदमा है उसमें भी जांच चल रही है। अभी दोनों जांचों में परिणाम नहीं आया। न कलीनचिट मिली है न दोषी सिद्ध हुए हैं।

* परसराम भाटिया के विरूद्ध पंप हाउस की जमीन का पट्टा देने के आरोप में न्यायालय के आदेश 15 जुलाई 2024 पर सूरतगढ़ सिटी थाने में 19 जुलाई 2024 को मुकदमा दर्ज हुआ जिसकी जांच चल रही है।

* ओमप्रकाश कालवा कांंग्रेस में थे मील के खास थे तब तक न मील बोले न कांंग्रेस के नेता बोले और कालवा के भाजपा में जाने के बाद कालवा भ्रष्टाचारी नजर आने लगे। गेदर कहते हैं कि भाजपा के पास ऐसी कौनसी धुलाई मशीन है कि कालवा धुल कर साफ हो गये? लेकिन गेदर को कांंग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष घोटाले बाज परसराम भाटिया बिना धुले ही ईमानदार नजर आ रहे हैं। अभी भाटिया के घोटाले तो खुल रहे हैं। भाटिया 120 दिन  28 जुलाई 2023 के आदेश पर 29 जुलाई को अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया और 25 नवंबर 2023 तक रहे। इन चार महीनों में अनेक घोटाले हुए। 

👍 डुंगरराम गेदर ने विधानसभा में 27 जुलाई 2024 को सूरतगढ़ शहर के वार्ड नं 3 और 26 में बडे़ लोगों की जमीनें फर्जी खातेदारी की जाने और वहां फीटिंग करने का मुद्दा उठाया। गेदर बोले कि वहां 40-50 सालों से लोग मकान बना कर रह रहे हैं। बिजली पानी के कनेक्शन हैं। उनको पट्टे नहीं दिए गये। वहां जमीनों के टायर लगा कर फिट कर दी गई। * इनके लिए मील और कालवा का विवाद शुरू हुआ। कालवा ने इनकी 90 बी की कार्यवाही भूमि रुपांतरण से इन्कार कर दिया था। मील कालवा के बीच उस लड़ाई के बढने के बाद कालवा कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में गये। *ये जमीनें बाद में नगरपालिका की ओर से परसराम भाटिया के अध्यक्षता कार्यकाल में  90 बी की कार्यवाही कर बड़े लोगों की पक्की फिट की गई। गेदर मालुम कर सकते हैं कि अध्यक्ष के हस्ताक्षर परसराम भाटिया के हैं या किसी ओर के हैं?

घग्घर बाढ के समय बंधे पर मिट्टी और मिट्टी कट्टे का लाखों का घोटाला भी हुआ। भाटिया के कार्यकाल में सरकार के ओन लाईन टेंडर से ठेके के आदेश के बावजूद आफ लाईन स्ट्रीट लाइट खरीदने का घोटाला किया। गेदर को परसराम भाटिया घोटालेबाज नजर नहीं आते क्योंकि उन्होंने ही ब्लॉक अध्यक्ष बनवाया।


 गेदर के खोटे चश्मे में नगरपालिका ईओ श्रीमती पूजा की लापरवाहियां घोटाले नजर नहीं आ रहे। पूजा की हठधर्मिता है कि नाले जाम हैं और उनकी गाद नहीं निकाली गई। मानसून आने से पहले मई माह में नाले साफ हो जाने चाहिए थे। नाले अभी तक साफ नहीं कराए हैं। अपने ऊपर न आए इसलिए पूजा ने इसकी जांच के लिए कमेटी बनाई है। कोई लीपापोती कराने के लिए।

ईओ पूजा शर्मा ने अपनी भाभी सफाई कर्मचारी बबीता शर्मा को फील्ड में सफाई करने पर न लगाकर उसकी गलत हाजिरी और वेतन दिया और राज्य सरकार के आदेश को रद्दी में डाल दिया। लीडिंग फायरमेन श्रीमती सुप्रभा  को अग्निशमन में न लगाकर दफ्तर में लगा रखा है। कोई बड़ी अग्नि दुर्घटना होगी तब क्या होगा?

शहीद उधमसिंह धर्मशाला पर पीलापंजा किसकी मांग पर किसने चलवाया? कालवा ने नहीं चलवाया।

👍 विधायक डुंगरराम गेदर यह खोटा चश्मा पहने रहेंगे तो घाटे में ही रहेंगे। चश्मा बदलना न बदलना उन पर है। लेकिन प्रमाण हैं कि जनता दूर होने लगी है। विधानसभा चुनाव 2023 खुद जीते तब करीब 50 हजार अधिक वोटों से जीते और कुछ महीनों में ही ग्राफ तेजी से नीचे गिरा धड़ाम हुआ। लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा को सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से केवल 4 हजार वोटों की बढत ही मिल पाई। ये 46 हजार से अधिक वोट विधायक गेदर के खोटे चश्मे से गिर गये और ब्लाक अध्यक्ष परसराम भाटिया के होते गिरे। नगरपालिका सूरतगढ़ के चुनाव में कुछ पाने का इरादा है तो कांंग्रेस को आरोपों से घिरे ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया के बजाय नया लाना ही होगा।

28 जुलाई 2024.

करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकार ( राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत)

सूरतगढ़ ( राजस्थान)

94143 81356

******








यह ब्लॉग खोजें