* करणीदानसिंह राजपूत *
एसीबी न्यूज. 12 अगस्त 2025.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) बीकानेर इकाई ने श्रीगंगानगर जिले की घड़साना तहसील के पटवार हल्का 2 एमजीएम (बी) के पटवारी अंकुश बाघला को 5,000 रुपये की रिश्वत लेने पर आज शाम को गिरफ्तार किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत में आरोप था कि अंकुश बाघला ने परिवादी बलजिंदर के दादा की जमीन का नामांतरण परिवादी के पिता के नाम कराने के बदले 15,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। सत्यापन के दौरान उसने 10,000 रुपये की मांग की, लेकिन ट्रैप कार्रवाई में रिश्वत राशि घटाकर 5,000 रुपये ली, जो उसने अपने कार्यालय की टेबल की दराज में रखवाई।
यह कार्रवाई बीकानेर रेंज के उप महानिरीक्षक पुलिस भुवन भूषण यादव के सुपरविजन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में, पुलिस निरीक्षक जयकुमार और आनंद मिश्रा सहित टीम द्वारा की गई।
एसीबी ने सोमवार को मिली शिकायत का सत्यापन कराने के बाद आज मंगलवार शाम को पटवारी ऑफिस के पास जाल बिछाया। किसान बलजिंदर सिंह रिश्वत की शेष राशि देने के लिए पटवारी ऑफिस में पटवारी अंकुश बाघला के पास गया। अंकुश बाघला को जैसे ही बलजिंदर सिंह ने रिश्वत के 5000 दिए उसी समय एसीबी टीम ने पकड़ लिया। ०0०
*****