संदीपकुमार कासनिया को स्कूल के लिए आवंटित जमीन पर हक मिलने के साथ ही निशानदेही के साथ कब्जा मिलने के चांस पक्के होकर अधिक मजबूत हो गए हैं।
* मंडी समिति हनुमानगढ़ की ओर से विवेकानंद स्कूल जाखड़ांवाली को स्कूल की शिक्षा विस्तार योजना के तहत सूरतगढ़ में करीब 4 बीघा भूमि सूरतगढ़ शहर में कीमतन दी गई थी। सन् 1997 से यह प्रकरण आगे खिसकता रहा और मौके पर कब्जा नहीं मिल पाया। अब सभी प्रकार की प्रक्रियाओं को पूर्णता मिली हुई है। मंडी समिति सालों पहले भंग हो चुकी है और संपूर्ण अधिकार नगरपालिका में समाहित हो चुके थे। नगरपालिका मंडल ने 28 अगस्त 2024 को भारी बहुमत से प्रस्ताव स्कूल को जमीन देने का पारित कर दिया। उसके बाद कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया, बसंतकुमार और श्रीमती तुलसी आसवानी की ओर से राजस्थान उच्च न्यायालय में दायर लोकहित याचिका 9 जुलाई 2025 को वापस ले ली गई। रिट वापसी का समाचार भी गुप्त रहा और किसी को मालुम नहीं पड़ने दिया गया। अब जमीन नहीं दिए जाने का कोई मामला कागजात नहीं है। आम जनता चर्चाओं में माना जा रहा है कि सब कुछ सुलट गया है। राजस्थान सरकार स्वायत्त शासन निदेशालय नगरपालिका बोर्ड के पारित प्रस्ताव को जिस दिन भी स्वीकृत करेगा उसके तुरंत ही निशान देही और कब्जा मौके पर देना लेना सभी फोटो विडिओ सहित रिकॉर्ड में दर्ज हो जाएगा। ०0०