रविवार, 10 अगस्त 2025

पेंशन निदेशालय के कम्प्यूटर प्रणाली में खराबी.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

समाचार.10 अगस्त 2025.

राजस्थान प्रदेश के जयपुर स्थित पेंशन एवं पेंशनर्स वेलफेयर निदेशालय की कम्प्यूटर प्रणाली में खराबी होने से ओनलाईन डाटा फीड नहीं हो रहे। इस गड़बड़ी के कारण आपातकाल 1975-77 के लोकतंत्र सेनानियों के पेंशन प्रकरण पीपीओ और पेंशन के कार्य रूक गये हैं।   इसके अलावा अन्य विभागों के पेंशन आदि कार्य भी रूक गये हैं। पिछले कुछ दिनों से यह खराबी है जिसके कारण जिलों से जुड़ाव भी भंग हो गया है और जिलों में भी कार्य प्रभावित हो रहा है। सूत्रानुसार आठ दस दिन से हुई खराबी को सही करने में कुछ समय लग सकता है,सोमवार मंगलवार तक सही होने की उम्मीद हो रही है। ०0०


यह ब्लॉग खोजें