* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 9 जुलाई 2024. महाराजा होटल ग्रुप्स के मालिक सामाजिक संस्थाओं में अग्रणी भूमिका रखने वाले वली मोहम्मद आगामी विकास के उद्देश्य को सामने रखते हुए नगरपालिका चुनाव में खड़े होंगे।
* इलाके में प्रसिद्ध हाकिमअली मुनीरखां परिवार के इक्यावन वर्षीय वली मोहम्मद ने खास वरिष्ठ पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए यह राजनैतिक भावी योजना सामने रखी। वली मोहम्मद ने कहा कि उनके मन में सूरतगढ़ शहर को महत्वपूर्ण रूप दिये जाने की सोच है। ०0०
*****