बुधवार, 17 जुलाई 2024

सूरतगढ़:नगरपालिका में समस्त ठेके ऑनलाइन पोर्टल से शुरू.क्या है प्रणाली जानें.

* करणीदानसिंह राजपूत * 

नगर पालिका सूरतगढ़ में समस्त प्रकार की नीलामिया ठेके आदि ऑनलाइन ही होंगे। यह प्रणाली यहां शुरू कर दी गई है।

डीएलबी के एक सरकारी आदेश के अनुसार ऑफलाइन टेंडरिंग तुरंत प्रभाव से 12 जुलाई 2023 को ही बंद कर दी गई थी। सरकार ने ठेके के लिए ऑनलाइन पोर्टल बनाया है उसी के तहत ही समस्त ठेके होंगे। सरकार ने घोषित किया है कि यह पद्धति पारदर्शिता के लिए बनाई गई ताकि हर ईच्छुक व्यक्ति ठेका लेने के लिए भाग ले सके। पहले ठेका नीलामी का फार्म लेने तक में परेशानी होती थी। अनेक बार तो फार्म ही अंतिम दिन चहेते लोगों को ही दिए जाते थे व अन्य ईच्छुक लोगों को फार्म देने में इन्कार होता व परेशान किया जाता था। पुराने ठेकेदार नये लोगों पर दबाव बनाते और नगरपालिका से बाहर जाने तक को मजबूर कर देते थे। अधिकारी निर्माण आदि के ठेके बांट कर देते कि किसको कौनसा ठेका देना है। इसमें अपने पुराने परिचित खास ठेकेदार को ही ठेका देने के लिए चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी व संबंधित स्टाफ अपनी मनमर्जी करते। विधायक भी अपने खास को ठेका दिलाने के लिए कहते और ठेका दिलवाते। अब नयी पद्धति में ये सभी धींगामुश्ती नहीं चल सकती। पहले नये पैदा होने वाले ठेकेदार परेशान होते थे लेकिन अब नयी पद्धति से पुराने दबंग परेशान होंगे। इसमें भ्रष्टाचार पर रोक लग सकेगी।

👍सूरतगढ़ में ठेकेदारों के करीब 8 करोड़ रूपये नगरपालिका में भुगतान में अटके हुए पड़े हैं और यह नयी पद्धति में आगे उन पुराने ठेकेदारों को नये टेंडर मिल सकेंगे की कोई गारंटी नहीं है।

 ठेकेदारों को इस नयी पद्धति को समझ लेना चाहिए क्योंकि अब ठेके के लिए यह पद्धति अनिवार्य हो चुकी है। अब ठेका दोस्ती से और दबाव से मिलना संभव नहीं। काम ही छोड़ना पड़ सकता है। यह नयी प्रणाली का आदेश यहां दिया है।




रिपोर्ट 18 जुलाई 2024.

०0०







यह ब्लॉग खोजें