* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 17 जुलाई 2024.
राठी स्कूल के समीप का अंडरपास में से आवागमन करते दुपहिया और पैदल लोगों का गंदे पानी की बूंदें सिर और मुंह पर गिरती स्वागत करती है। लोग अपने चेहरों को पोंछते निकलते हैं। अंडर पास के अंदर की सड़क गंदे पानी कीचड़ से भरी है। इसके छींटे भी कपड़ों पर रंग बनाते हैं। हजारों लोगों का दो दिन में आवागमन हुआ है। कहीं से कोई आवाज नहीं उठी मतलब लोग इस स्थिति से खुश हैं। सूर्योदय नगरी के नेता राजनैतिक दल शायद अवकाश पर हैं।०0०
***