मंगलवार, 16 जुलाई 2024

अनूपगढ़ जिले का क्या होगा? अब कितने सजग हैं लोग?

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

अनूपगढ़ जिला कलेक्ट्रेट अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन उनके पिछले स्थान से ही वितरित हो रहा है। यह साधारण सा लगता है।

 सरकार ने नये बनाए 10 जिलों को ही बजट दिया है। 

* राजस्थान की भाजपा सरकार नये जिलों की समीक्षा के लिए ललित के पंवार की अध्यक्षता में समिति बना चुकी है।

* अनूपगढ़ जिला घोषित हो गया लेकिन विभिन्न व्यवस्थाएं और सुविधाएं नहीं है और इसके लिए दबाव वाली न कोई मांग उठी है।

**अनूपगढ़ को जिला बनवाने के लिए 12 साल तक आंदोलन धरना प्रदर्शन हुए थे। अनूपगढ़ के लोगों को गंभीर होना चाहिए।०0०

***  





यह ब्लॉग खोजें