होमगार्ड संबंधी:विधानसभा समाचार.15 जुलाई 2024.
जयपुर, 15 जुलाई। गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में होमगार्ड स्वयं सेवकों को विराम भत्ता दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गत सरकार द्वारा 6 मई 2022 को विराम भत्ता दिया जाना स्थगित कर दिया गया था।
श्री खराड़ी प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि होमगार्ड के रिक्त पदों के लिए भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं तथा अस्थाई होमगार्ड स्वयं सेवकों का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। उन्होंने जानकारी दी कि उदयपुर संभाग में स्थाई होमगार्ड के कुल 60 पद हैं, जिनमें से 25 पद रिक्त हैं। अस्थाई होमगार्ड स्वयं सेवकों की स्वीकृत नफरी 3 हजार 880 है, जिसमें से 3 हजार 159 ऑनरोल हैं तथा 721 स्थान रिक्त हैं।
इससे पहले विधायक श्री अमृतलाल मीणा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा मंत्री ने कहा कि राजस्थान होमगार्ड नियम 1962 एवं राजस्थान होमगार्ड अधिनियम 1963 के तहत मांग प्राप्त होने पर विभिन्न विभागों में होमगार्ड जवानों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए नियोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि राजस्थान होमगार्ड नियम 1962 एवं राजस्थान होमगार्ड अधिनियम 1963 में प्रावधान नहीं होने के कारण होमगार्ड स्वयं सेवकों को रिक्त पदों पर स्थाई करने का प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
श्री खराड़ी ने निदेशालय गृह रक्षा के उदयपुर संभाग में स्थायी स्टाफ तथा स्वयं सेवकों की नफरी का विवरण सदन के पटल पर रखा।०0०