सूरतगढ़:नगरपालिका पर कांंग्रेसी प्रदर्शन अपने भ्रष्टाचार का ध्यान हटाने को.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया ने आज 18 जून को नगरपालिका पर प्रदर्शन और धरने की घोषणा अपने पट्टा भ्रष्टाचार एक एक खुलने के बाद हुई है।
परसराम भाटिया को 120 दिन के लिए अध्यक्ष नियुक्त किया और उसमें बड़े घोटाले कर दिए। अब ध्यान बंटाने को यह प्रदर्शन चाहे हों लेकिन इनसे दबाव बनना संभव नहीं।
👍 नगरपालिका का पंप हाऊस का पट्टा मोनिका को देने का घोटाला खुला और उसकी चर्चा थमी नहीं थी कि दो पट्टे और खुल गये।
👍 राजपत्रित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेश रिणवा और उसकी पत्नी अनुराधा के नाम परसराम भाटिया ने पट्टा जारी किया उजागर हुआ। भाटिया और रिणवा सरकारी बैठकों में मिलते रहे अच्छे जानकार और जानते बूझते कूटरचित दस्तावेज तैयार कर पट्टा जारी किया। 👍👍👍इसके अलावा एक अध्यापक को भी पट्टा देने का घोटाला किया।
* आठ पार्षदों ने परिवार के नाम से पट्टे लेने का लाभ भी लिया।
* प्रदेश में भाजपा का राज 2028 तक रहेगा और ऐसे कांड घोटालों पर कार्यवाही दबाया जाना संभव नहीं। हालांकि स्थानीय भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश मिश्रा महामंत्री लालचंद शर्मा, जिला अध्यक्ष शरणपालसिंह मान चुप हैं कार्यवाही नहीं कर रहे लेकिन ये कांंग्रेस के भ्रष्टाचारों पर कार्यवाही रुकवा नहीं पाएंगे। ये दोस्ताना संबंध और चुप्पी प्रदेश में छुपी नहीं रह सकती।०0०
18 जून 2024.
करणीदानसिंह राजपूत,
पत्रकार, (राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत)
सूरतगढ़ ( राजस्थान )
94143 81356
********