बुधवार, 19 जून 2024

सूरतगढ़ में NSUI का प्रदर्शन धरना.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 19 जून 2024.

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने रीट लेवल थर्ड ग्रेड में 50% महिला आरक्षण की सरकारी घोषणा को वापस लिए जाने की मांग करते हुए यहां प्रदर्शन कर धरना दिया।



 उपखंड अधिकारी के माध्यम से राजस्थान के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है जिसमें यह आरक्षण वापस लेने की चेतावनी दी है।






ज्ञापन में यह आरोप लगाया गया है कि राजस्थान की सरकार ने यह राजनीतिक स्टंट किया है ताकि आगामी नगर पालिका और पंचायत के चुनाव में महिलाओं के वोटो को प्रभावित किया जा सके। आरोप लगाया है कि वर्तमान राजस्थान सरकार कांग्रेस सरकार के खोले गए 300 महाविद्यालय का रिव्यू कर बंद करना चाहती है। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बंद करना चाहती है।

छात्रवृत्तियां बंद पड़ी  है। 

छात्र संगठन ने कहा है कि महिला सशक्तिकरण करना है तो आरक्षण देने के बजाय सरकार ऐसी योजना बनाये जिससे गरीब से गरीब परिवार की बेटियां प्राथमिक शिक्षा से उच्च शिक्षा आसानी से प्राप्त कर सके। राज्य सरकार कन्या छात्रवृत्ति का दायरा बढाए जिससे अधिक कन्याओं को लाभ मिल सके। सरकारी कन्या विद्यालय खोले। सावित्रीबाई फुले लाइब्रेरी कन्या छात्रावास खोलें।

 एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि सरकार यह 50% महिला आरक्षण की घोषणा वापस ले अन्यथा विभिन्न छात्र संगठन एकजुट होकर उग्र आंदोलन करेंगे।

पत्रकार, 94143 81356.

( राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत)

सूरतगढ़ ( राजस्थान )*

********







यह ब्लॉग खोजें