* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 17 जून 2024. नगरपालिका कार्यालय पर विभिन्न समस्याओं और कार्यों के बाबत कांग्रेस पार्टी की ओर से नगरपालिका कार्यालय पर 18 जून को सुबह 10-30 बजे प्रदर्शन के साथ धरना दिया जाएगा। कांग्रेस सूरतगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया के नेतृत्व में प्रदर्शन होगा।
* शहरी क्षेत्र मे सफाई अव्यवस्था
*स्ट्रीट लाईट जगह जगह बन्द,
*6 माह से बन्द निर्माण कार्यों को चालू करवाना,
*मुख्य सड़कों में खड्डों को भरवाना तथा
*चुनाव से पूर्व पट्टे की जमा नियमन राशि वाले परिवारों के पट्टे को बंटवाना तथा
*नगरपालिका की करोड़ों रुपयों की भूमि पर चुनाव दौरान किए गए कब्जों से मुक्त करवाने आदि समस्याओं के निस्तारण हेतु दिनांक 18/06/2024 को 10:30 बजे धरना प्रदर्शन किया जायेगा।०0०
*******