शुक्रवार, 3 मई 2024

थानाधिकारी सुरेश कस्वां की आपराध रोकने वास्ते आम अपील.

 

सूरतगढ़ सिटी पुलिस थानाधिकारी सुरेश कस्वां ने बुजुर्गों के साथ लूट आदि की आपराधिक घटनाओं को रोके जाने के लिए आम लोगों से सुझाव सहित अपील की है। बैंक से रुपये निकाल कर लौट रहे बुजुर्गों से कुछ ही दिनों के अंतराल में दो घटनाएं होने की ऐसी स्थिति टालने के लिए सुझाव अपील की है।  ( हालांकि दोनों घटनाओं में आरोपी 48 घंटों में पकड़ लिए थे)

सुरेश कस्वां ने अपील की है कि बुजुर्ग बैंकों आदि से नगदी लेने अकेले जाना आना न करें। कोई व्यक्ति साथ में जरूर हो। ०0०




यह ब्लॉग खोजें