सूरतगढ़ 19 मई 2024.
महावीर इंटरनेशनल सूरतगढ़ केंद्र द्वारा चोपड़ा धर्मशाला में स्वर्गीय मनोज सुखीजा की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर सुखीजा परिवार तथा रक्त कोष फाउंडेशन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। परियोजना निदेशक वीर रमेश कुमार शर्मा और तुषार कामरा ने बताया कि केंद्र के इस 193 वें रक्तदान शिविर में मैत्री ब्लड सेंटर सूरतगढ़ की टीम द्वारा सुनील योगी के नेतृत्व में कुल 93 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सोनी ने शिविर का उद्घाटन किया। संस्था अध्यक्ष वीर दिलीप मिश्रा ने सुखीजा परिवार, सभी सहयोगियों और रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। ०0०
****