श्रीगंगानगर ज्वैलर्स मार्केट में कुलदीप हीरे की बोली ऊंची.
* करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर के ज्वैलर्स मार्केट में कुलदीप हीरे की चमक दमक से ऊंची बोली चल रही है। गंगानगर हनुमानगढ़ सूरतगढ़ में कुलदीप हीरे की चर्चा है। शौ रूम में से बाहर आ रही भनक से कुलदीप हीरे की बोली 20,000 से शुरू हुई। भनक है कि बोली 1,00,000 तक या अधिक पहुंच जाएगी।
शौ रूम के गेट खुलने के बाद सही कीमत मालुम पड़ेगी। भनक यह है कि कुलदीप हीरे के पास ज्वैलर्स अधिक थे। मुनीम के बोल बाहर आए हैं कि यह हीरा ही पसंद आ रहा है और इसी की खरीद होगी।शौ रूम के गेट खुलने का इंतजार करें आप हम सभी।०0०
०0०
22 अप्रैल 2024.
*******