* सीएम से बड़े हैं क्या सूरतगढ़ के अधिकारी? कहां होना चाहिए इनको?
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 20 जनवरी 2024.
राजस्थान के मुख्य मंत्री भजनलाल शर्मा रात को गश्त पर सड़कों पर निकल सकते हैंः
* लेकिन सूरतगढ़ के प्रशासनिक अधिकारी शिकायतों, समाचारों फोटोज वेबसाइटों, सोशल मीडिया में आने के बाद भी दिन में भी देखने को नहीं निकलते। शहर की क्या हालत है? मुख्यमंत्री के समाचार जानने के बाद निरीक्षण को निकलने लगे तो कुछ अच्छा हो जाए।
** नगरपालिका के ईओ पवनकुमार अतिक्रमण निरोधक दस्ते के प्रभारी कालूराम सेन, सफाई निरीक्षक अतिक्रमण हटाने को नहीं पहुंचते। अतिक्रमण दुबारा हो जाए तो वहां दुबारा बोर्ड लगाने नहीं पहुचते। शहर के नाले गंदगी से भरे महीनों बीत रहे हैं,देखने को नहीं निकलते। बाजारों में सड़कों पर छह सात फुट तक सामान से अतिक्रमण हो हटाने के लिए कार्यवाही के लिए दूर देखने को नहीं पहुचते। थड़े पर कोई दुकानदार पक्के निर्माण करें तो भी इनको परवाह नहीं।
देखते हैं कितने बड़े हैं ये अधिकारी?०0०