* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ 21 सितंबर 2023.
नगरपालिका द्वारा वार्ड नं 32 ( पुराना 19) में बनाई जा रही सड़क पर सड़क का मामला सिविल न्यायालय में पेश किया गया है। प्रार्थी कुलवंत शर्मा की ओर से एडवोकेट सचदेवा बाली ने पैरवी की है। निर्माण रोकने और स्टे की मांग की गयी है।
नगरपालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को प्रतिवादी बनाया गया है। प्रार्थी ने निवेदन किया है कि पहले डामर रोड थी। वह 80 प्रतिशत ठीक है। जहां खराब है उसकी मरम्मत हो सकती है।
अब इंटरलॉकिंग से 10-12 ईंच ऊंचाई अधिक हो जाएगी। उसका घर नीचे होगा जिससे गंदगी गंदा पानी उसके घर में घुसेगा और नुकसान होगा।
नगरपालिका की ओर से जवाब दिया गया है। जवाब के पैरा तीन में जवाब दिया है कि पुरानी सड़क के लेवल के अनुसार ही सड़क बनाई जा रही है। अदालत ने आगे की तारीख 22 सितंबर दी है।०0०
*****