* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ 20 सितंबर 2023.
अधिशासी अधिकारी पवनकुमार ने आज यहां नगरपालिका में कार्यभार ग्रहण किया। नगरपालिका अध्यक्ष परसराम भाटिया ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। नगरपालिका स्टाफ ने भी मालाएं पहना कर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। पार्षदों ने भी स्वागत किया।
केवलकृष्ण आहुजा ने कार्यभार के दस्तावेज सौंपे जिन पर हस्ताक्षर हुए। ईओ ने पदभार ग्रहण के पश्चात स्टाफ से परिचय लिया व कार्यालय का निरीक्षण किया।
* नगरपालिका में अभी तेजगति से कार्य कर रहे अध्यक्ष परसराम भाटिया के साथ अधिशासी अधिकारी को तेजगति से चलते हुए जनहित के कार्य पूर्ण करने होंगे ताकि चुनाव आचार संहिता लगने से पहले सैंकड़ों पत्रावलियां निस्तारित हो सकें। पट्टों का कार्य काफी हो चुका है तथा शेष भी है जिसे पूर्ण किया जा सकता है। विकास और निर्माण से संबंधित कार्यों का तेजगति से होना जनता की चाहत है। सफाई रोशनी के लिए शहर के वार्डों का निरीक्षण और कड़ी शुरुआत की आवश्यकता है। हर पत्र का तुरंत निस्तारण हो और स्टाफ डेस्क पर कोई भी पत्र दबाया नहीं जाए कि प्रक्रिया हो। सरकार के विजन 2030 पर कार्य तेज रहे।
* अध्यक्ष परसराम भाटिया और ईओ पवनकुमार चौधरी की टीम से तेजगति कार्य की आशा है।०0०
******