सूरतगढ़ के 41 वार्डों के नेता ताकत है तो दिखाएं.नगरपालिका प्रशासन को झुकाएं
* करणीदानसिंह राजपूत *
पूर्व पार्षदों छोटू पंडित (हरीश),राजीव चौहान,गोविंद नायक और हंसराज स्वामी के धरणा लगाने के बाद इनकी मांग से संबंधित चार वार्डों में एक करोड़ रूपये के विभिन्न विकास कार्यों की प्रक्रिया शुरू कर दी जाने के समाचार से अनेक राजनीति बघारने वाले विचलित हैं। समाचार की तिलमिलाहट यह है कि उसमें पूर्व राज्यमंत्री रामप्रताप कासनिया के आवास पर बैठक में सब तय हुआ।
नगरपालिका की ईओ पूजा शर्मा नगरपालिका के इंजीनियर और सफाई निरीक्षक आदि उस बैठक में थे।
छोटू पंडित ( हरीश) के वार्ड में नाली, नालों, पुलिया एवं सड़क निर्माण के लिए 50 लाख से ज्यादा का टेंडर लगेगा।
राजीव चौहान के वार्ड में 25 लाख रुपए का टेंडर लगेगा और जेसीबी से तुरंत प्रभाव से नालों की सफाई की जाएगी।
गोविंद नायक के वार्ड में 25 लाख रुपए का टेंडर लगेगा और वार्ड की संपूर्ण साफ सफाई की जाएगी।
हंसराज स्वामी के वार्ड में 25 लाख रुपए का टेंडर लगेगा और कच्ची सड़कों पर बलडा डालने का टेंडर लगेगा एवं साफ सफाई तत्काल प्रभाव से शुरू कर दी जाएगी।
* सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या ये कार्य इन पूर्व पार्षदों के घर में होंगे? सभी कार्य वार्डों में होंगे और वहां से अन्य वार्डों के लोगों का आना जाना भी होता ही है।
* सूरतगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में 45 वार्ड हैं। शेष जो 41 वार्ड हैं उनके पूर्व पार्षदों, राजनैतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं,और किसी भी व्यक्ति को धरना प्रदर्शन और मांग पत्र देने से किसी नगरपालिका अधिकारी या रामप्रताप कासनिया ने रोका टोका नहीं तो वे भी अपने क्षेत्र के हितों के लिए आगे आते। लोगों पर रोक तो अभी भी नहीं है। 41 वार्डों के अपने को नेता मानने वाले लोग भी आगे आएं और मांग करें तथा कासनिया के आवास के बजाय नगरपालिका कार्यालय में ही बैठक तथा निर्णय करने की ताकत दिखाएं। अगर यह ताकत है नहीं और ताकत दिखाने की हिम्मत नहीं है तथा वार्ड के चार पांच लोग ही साथ नहीं है तो ऐसी कमजोर हालत के लोगों के पास पहुंच कर निवेदन करने वाली यह ईओ पूजा शर्मा तो नहीं है।
18 जनवरी 2026. ०0०