रविवार, 27 अगस्त 2023

सूरतगढ:कानून मंत्री अर्जुनराम को वंदेभारत व गंगानगर -जेसलमेर ट्रेनों के ज्ञापन.






* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 27 अगस्त 2023.

केंद्रीय कानून मंत्री व बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल का सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया व रेल विकास संघर्ष समिति ने  प्रमुख रेल समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। 

कानून मंत्री श्रीगंगानगर कोटा सुपरफास्ट से जयपुर जा रहे थे।


सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर रात्रि आठ बजे पहुंचने पर रेल विकास संघर्ष समिति के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ पत्रकार करणीदान सिंह राजपूत ने माला पहनाकर स्वागत किया।




 जिला संयुक्त रेल विकास संघर्ष समिति के  जिला अध्यक्ष ललित किशोर शर्मा के नेतृत्व में सोपे ज्ञापन में बताया की श्रीगंगानगर जिले को आवंटित वंदे भारत ट्रेन को रेल प्रशासन गंगानगर बठिंडा दिल्ली तक ले जाना चाहता है जो कि इलाके के लोगों के लिए लाभदायक नहीं होगा। मांग करते हुए कहा कि इस गाड़ी को श्री गंगानगर बीकानेर नागौर मेड़ता फुलेरा जयपुर कोटा होते हुए उज्जैन महाकाल धर्म नगरी तक चलाया जाए या बीकानेर जोधपुर पाली मारवाड़ होते हुए अहमदाबाद तक चलाया जाए। इन दोनों रूटों पर रेल विद्युतीकरण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और राजस्थान के लोगों को इस ट्रेन का वास्तविक लाभ मिल पाएगा  साथ में रेल के तीनों डिविजन इससे जुड़ेंगे।

* इसके साथ श्रीगंगानगर लालगढ़ रामदेवरा जैसलमेर ट्रेन का शीघ्र संचालन सही समय सारणी से करने की मांग की। वह बताया कि पिछले 1 वर्ष से लगातार जिले की रेल संघर्ष समितियां इस मांग को करती आई है परंतु रेलवे विभाग के अधिकारी इस मांग के प्रति गंभीर नहीं दिखे। धार्मिक आस्था से जुड़ी होने के कारण इस गाड़ी का अत्यधिक महत्व है इसे शीघ्र शुरू किया जाना चाहिए।

*  प्रतिनिधि मंडल में संयोजक मास्टर रामप्रताप खोरवाल, राजस्व बार संघ के पूर्व अध्यक्ष नोटेरी साहब राम स्वामी, मुरलीधर पारीक, कमल सचदेवा, भवानी शंकर भोजक,एडवोकेट कमल दत्त शर्मा,एडवोकेट श्याम सुंदर चांडक, हनुमान सिंह सिसोदिया, एडवोकेट श्रीकांत शर्मा, भंवर बारिया, हेमंत चांडक,पवन शर्मा, विमल सिंह राजपूत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

मंत्री महोदय ने बताया की वंदे भारत ट्रेन का सभी लोगों को फायदा हो और लोगों की भावना के अनुरूप से चलाने की मंशा विभाग व सरकार की है।  साथ ही गंगानगर रामदेवरा जैसलमेर रेल सेवा शीघ्र शुरू होगी। इन दोनों मांगों पर  मंत्रालय से बात कर जन भावना को देखते हुए मांग पूरी करने का ठोस आश्वासन दिया।०0० 

*****



यह ब्लॉग खोजें