ओमप्रकाश कालवा के निवास को दर्शाता नगरपालिका का बोर्ड हटा दिया गया
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 2 अगस्त 2023.
नगरपालिका की ओर से ओमप्रकाश कालवा के निवास को दर्शाता सड़क पर लगा बोर्ड आज जेसीबी से उखाड़ कर हटा दिया गया। ओमप्रकाश कालवा नगरपालिका के चैयरमेन थे तब उनके निवास के आगे शानदार सड़क बनवाई गई और निवास का शानदार बोर्ड लगवाया गया था।
ओमप्रकाश कालवा के सीवरेज के फर्जी भुगतान में पद और सदस्यता से सस्पेंड कर दिए जाने के बाद नगरपालिका प्रशासन ने यह कार्यवाही की।०0०