सूरतगढ़:प्रशासनिक कार्यालयों की मुख्य सड़कका गलत लेवल और बदबू फैलाता पानी
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 3 अगस्त 2023.
प्रशासनिक कार्यालयों के आगे भी सड़क निर्माण में गड़बड़ी करने या लापरवाही से चूका नहीं ठेकेदार। कुछ महीने पहले सीमेंट सड़क के दोनों ओर इंटरलॉकिंग लगाई गई।सा.नि.वि.के अधिशासी अभियंता कार्यालय के आगे बहुत बड़े क्षेत्र में लेवल सही नहीं रखा गया।इंटरलॉकिंग नीचे रही जहां हर वर्षा में पानी भरता है। वह हरा काला काई वाला बदबू फैलाता है।
सभी देखते हैं। देखते रहेंगे। पढे लिखे लोगों का आना जाना।
* अतिरिक्त जिला कलेक्टर, एसडीएम कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय, सबरजिस्ट्रार कार्यालय भी हैं।
** सुधारने के लिए लिखना नहीं है। बस देखते रहना है सो देखते रहें।
👍 लेकिन जिसने यह लापरवाही की है उस ठेकेदार को देखना है और तुरंत सुधार भी करना है। तुरंत का मतलब अधिक से अधिक एक सप्ताह। 10 अगस्त। ०0०