कालवा ने सस्पेंशन को भी चुनौती दे दी: पूर्व की रिट में आवेदन लगाया.10 अगस्त तारीख.
* करणीदानसिंह राजपूत*
सूरतगढ़ 3 अगस्त 2023.
नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष
ओमप्रकाश कालवा ने अपने सस्पेंशन को भी चुनौती देने का आवेदन
उच्च न्यायालय में पेश कर दिया है जो पूर्व में चल रही रिट में शामिल किया गया है। यह आवेदन पूर्व में चल रही रिट में 1 अगस्त की तारीख में शामिल किए जाने की सूचना है।
* पूर्व रिट 24 जुलाई को जिला कलेक्टर की सीवरेज जांच रिपोर्ट को निरस्त किए जाने के लिए एक रिट लगाई जिसकी आगे की नयी तारीख 10 अगस्त दी गई है। सस्पेंशन की चुनौती वाले आवेदन की सुनवाई भी 10 अगस्त को होगी।
ओमप्रकाश कालवा ने जिला कलेक्टर की जांच को चुनौती दी है। जिला कलेक्टर की जांच के आधार पर ही डीएलबी ने ओमप्रकाश कालवा को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए थे जिसमें अध्यक्षता और सदस्यता दोनों न्यायिक जांच तक निलंबित रहेगी।
कालवा ने यह रिट 24 जुलाई को लगाई थी उस दिन सुनवाई नहीं हो पाई। उसकी अगली तारीख
26 को भी सुनवाई नहीं हो पाई। उसके आगे 1 अगस्त 2023 को सुनवाई होनी थी अब आगे 10 अगस्त की तारीख दी गई है।
* कालवा की सस्पेंशन कार्यवाही को चुनौती देने विरोध करने वाले आवेदन से लोगों के अनुमान पीछे रह गए। लोगों का मानना था कि कालवा सस्पेंशन की एक रिट अलग से लगाएगा लेकिन अब जो भी निर्णय होगा वह एक साथ ही हो जाएगा।०0०