पत्रकार वार्ता में पत्रकार गिफ्ट लेते रहे है- वैचारिक लेख:करणीदानसिंह राजपूत.
पत्रकारों को पत्रकार वार्ता में गिफ्ट लेनी चाहिए या नहीं लेनी चाहिए?
पत्रकारों को गिफ्ट लेनी चाहिए या नहीं लेनी चाहिए?
गिफ्ट बंद लिफाफे में लेनी चाहिए या किसी उपकरण सामान में लेनी चाहिए?
पत्रकारों को घर में गिफ्ट स्वीकार कर लेनी चाहिए?
सरकारों से गिफ्ट लेनी चाहिए या नहीं?
पत्रकारों को उपहार लेने चाहिए या नहीं लेने चाहिए? यह वाद विवाद वर्षों से चल रहा है। कोई हां कहता है तो कोई ना कहता ह। सरकारों से भी उपहार लेने न लेने में अलग अलग विचार हैं।
* लेकिन गिफ्ट कभी बंद नहीं हुई। वर्षों से लेने न लेने पर विचार भी चल रहे हैं और गिफ्ट ली भी जा रही है। जो पत्रकार वार्ता में गिफ्ट नहीं लेते,उनके घर या दफ्तर पर पहुंचाई जाती है और स्वीकार भी हो जाती है।
* कभी पत्रकार गण पत्रकार वार्ता में गिफ्ट ले लेते हैं और कभी मना कर देते हैं।
💐 पत्रकार वार्ता में शानदार लंच और डीनर होते हैं। रात्रि भोज में कीमती बोतलें खुलती हैं और पत्रकार अंग्रेजी बोलने लगते हैं। यह क्या गिफ्ट नहीं होती जिसका खर्च हजारों का होता है और अनेक स्तर पर लाखों का भी होता है।
* राजस्थान सरकार में मुख्यमंत्री जब वसुंधरा राजे थी तब एक बार 2006-7 में होली से पहले मेवे,ठंडाई की बोतल,सुगंधित गुलाल की शानदार थैलियां शानदार पैकेट में गिफ्ट पत्रकारों को मिली।
* अशोक गहलोत के राज में बहाना कोई भी हो लैपटॉप मिले।
* चुभने वाली बात यह है कि गिफ्ट तो चलेगी लेकिन हल्की न हो।
* पत्रकार वार्ता में जितनी संख्या में पत्रकार आते हैं। समाचार बीस पच्चीस में से केवल पांच सात ही छापते है या चैनलों में चलाते हैं। पत्रकार वार्ता है तो मित्रों जानकारों को भी ले आते है जिधकै पास न अखबार न चैनल और न वे पत्रकार।
तो फिर पत्रकार वार्ता का मतलब ही नहीं रह जाता।
👍 घूम फिर कर प्रश्न वहीं आकर ठहर जाता है कि पत्रकारों को गिफ्ट लेनी चाहिए या नहीं?
💐 सही उत्तर है कि सार्वजनिक रूप से गिफ्ट देने की परंपरा नहीं होनी चाहिए।
💐💐 सभी कहेंगे।गिफ्ट देने वाले भी कहेंगे। अब चुनाव के मौके पर यह प्रश्न बंद होना चाहिए।०0०
21 अगस्त 2023.
करणीदानसिंह राजपूत,
स्वतंत्र पत्रकार ( राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क सचिवालय से अधिस्वीकृत)
सूरतगढ ( राजस्थान )
94143 81356.
***