* करणीदानसिंह राजपूत *
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए हर सीट पर पैनल में तीन नाम होंगे। किन्ही खास कारणों से पैनल में 5 नाम हो सकेंगे। पैनल बनाने के लिए प्रभारी भी घोषित कर दिए गए हैं।
* इंडियन नेशनल कांग्रेस ने तेजी से कार्य शुरू कर दिया है। संपूर्ण राजस्थान में हर सीट पर टिकटार्थियों से आवेदन ले लिए गए हैं। आवेदनों पर ब्लॉक अध्यक्ष और प्रभारी आदि की मीटिंग में आजकल में ही चर्चा होगी।
कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश घर में चुनाव समिति के सदस्यों को जिलों में प्रभारी भी घोषित कर दिए हैं।
ये सभी प्रभारी अपने-अपने जिलों में बैठकें करेंगे और कांग्रेस जनों से फीडबैक लेंगे। इसके बाद हर सीट से आवेदकों में से तीन नामों का पैनल तैयार करेंगे। जहां कोई कारण से तीन नाम चुनने में समस्या होगी वहां अधिकतम पांच नाम हो सकते हैं।
* केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और साले मोहम्मद को जयपुर शहर और ग्रामीण में प्रभारी लगाया है।
* रघुवीर मीणा और हरीश चौधरी को बीकानेर शहर बीकानेर ग्रामीण और टोंक में प्रभारी लगाया गया है।
* मोहन प्रकाश और रामेश्वर डूडी को अलवर और झुंझुनू में प्रभारी बनाया है।
* मंत्री प्रमोद जैन और शकुंतला रावत को सिरोही जालौर पाली और प्रतापगढ़ का प्रभारी बनाया गया है।
* महेंद्रजीत सिंह मालवीय और रामलाल जाट को जैसलमेर बाड़मेर जोधपुर शहर और जोधपुर ग्रामीण का प्रभारी बनाया है।
* रमेश मीणा और रघु शर्मा को बारां झालावाड़ सवाई माधोपुर का प्रभारी बनाया गया है।
* उदयलाल आंजना को राजसमंद का प्रभारी बनाया है।
* प्रताप सिंह खाचरियावास और धीरज गुर्जर को धौलपुर करौली भरतपुर और दौसा में प्रभारी लगाया है।
* लालचंद कटारिया और ममता भूपेश को अजमेर शहर अजमेर ग्रामीण और भीलवाड़ा का प्रभारी बनाया है।
* भजनलाल जाटव और मुरारी लाल मीणा को उदयपुर शहर उदयपुर ग्रामीण बांसवाड़ा और डूंगरपुर की सीटों पर प्रभारी लगाया है।
*गोविंद सिंह मेघवाल और जुबेर खान को कोटा शहर कोटा ग्रामीण बूंदी और चित्तौड़गढ़ का प्रभारी बनाया गया है।
* अशोक चांदना और सुखराम बिश्नोई को श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ सीकर का प्रभारी बनाया है।
*राजेंद्र यादव और नीरज डांगी को नागौर व चुरू जिले का प्रभारी बनाया गया है।०0०
*******