* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 28 जुलाई 2023.
रेलवे स्टेशन के सामने वाली करनाणी धर्मशाला के गेट के आगे बरसात में सड़क धंसने से यह काफी बड़ा गड्ढा बन गया है। टाईलेंं और धंस रही है। करीब 10 फुट लंबा और तीन फुट चौड़ा है।
वाहन खासकर दुपहिया और पैदल दोनों के लिए खतरा है। बरसात में पानी भरा होने पर तो दिखाई भी नहीं देता। शहर में ऐसे गड्ढे और भी हो सकते हैं।
* बरसात में पानी में चलें तो संभल कर चलें।
* यह सूरतगढ़ है। ध्यान रखें 45 वार्डों का शहर! जागरूक नेताओं पार्षदों का शहर!
*****