* करणीदानसिंह राजपूत *
हनुमानगढ़ 28 जुलाई 2023.
साहित्यकार ओम पुरोहित कागद की स्मृति में प्रतिवर्ष होने वाला कागद फाउंडेशन का सम्मान समारोह इस बार 13 अगस्त को होगा। समारोह
रेयान कॉलेज के प्रांगण में सुबह 11 बजे शुरू होगा।
कागद फाउंडेशन के महासचिव राजेश चड्ढा ने बताया कि कार्यक्रम में श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिलों के साहित्यकार शामिल होंगे।
इस मौके पर कागद फाउंडेशन की ओर से ‘कागद सम्मान’ भी दिए जाएंगे। ये सम्मान हिंदी व राजस्थानी के एक-एक वरिष्ठ साहित्यकार एवं एक युवा लेखक को दिये जाते हैं।
उल्लेखनीय है कि ओम पुरोहित कागद हिंदी एवं राजस्थानी के प्रतिभाशाली साहित्यकार थे जिनकी राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान थी। उनकी स्मृति में बनाए गए पुस्तकालय का उद्घाटन कुछ समय पूर्व ही किया गया था। ०0०
******