शुक्रवार, 7 जुलाई 2023

एडीएम के निर्देश पर ध्वस्त नाले को ठीक किया: सूरतगढ़ बाजार का खतरा टला

 






* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 7 जुलाई 2023.

सूरतगढ़ में बाईपास रोड करणी माता मंदिर के पास मुख्य नाला ध्वस्त हो कर ईंटों के अंदर गिरने से बंद हो गया। 30 म ई की बरसात के समय से नाला टूट रहा था और 6 जुलाई को बहुत दूरी में एकदम ध्वस्त। बरसात में पानी की निकासी नहीं होने का खतरा जिससे सूरतगढ़ का मुख्य बाजार तक पानी भरने और दुकानें डूबने का बड़ा नुकसान होने की आशंका। चलती बरसात में काम नहीं होता। 

जागरूक समाजसेवी अशोक भट्ट ने 6 जुलाई को सोशल मीडिया पर आवाज उठाई की कोई बोल नहीं रहा। भट्ट ने खतरा भी बताया। भट्ट की आवाज पर मैं सुबह पहुंचा और खतरे को महसूस किया कि बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा। पानी बसंत विहार आनन्द विहार में भी भर जाता। इस खतरे की विडिओग्राफी की। 

* मुझे लगा कि इस ध्वस्त हुए बंद नाले को एक-दो घंटे में ही जेसीबी से इंटे आदि हटाकर बहाव  शुरू करवाया जाना बहुत जरूरी है।  सूरतगढ़ में बरसात होते ही पूरा बाजार और पास का इलाका डूबने की संभावना हो जाएगी। 


* दो तीन घंटे में ही काम करवाना जरूरी मानते हुए एक ही अधिकारी पर ध्यान गया।

* अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरविंद कुमार जाखड़ को फोटो विडिओग्राफी भेज आग्रह किया कि वे खतरे से बचाएं। बात भी हुई।

वे अनूपगढ़ निर्धारित शिविर में रवाना हुए लेकिन  नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दे गये। उनके तुरंत निर्देश पर नगरपालिका जेसीबी स्टाफ पहुंचा और नाले को ईंटें हटाकर

एक बार बहाव बना चालू कर दिया। अब बरसात आ जाती है तो पानी बह जाएगा।

* अशोक भट्ट से जानकारी ली। उन्होंने कहा जेसीबी स्टाफ  ठीक कर गया है और पानी बहने लगा है,खतरा नहीं होगा.०0०

******






यह ब्लॉग खोजें