* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 15 जुलाई 2023.
उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर खंड के सूरतगढ़ स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ( RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के थाना भवनों का निर्माण हो रहा है। प्लेटफार्म नं 1 पर इनके निर्माण का प्रारंभिक कार्य शुरू हो चुका है।
जिला संयुक्त रेल विकास समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ललित किशोर शर्मा ने कहा कि इससे यात्रियों को लाभ मिलेगा सुरक्षा सुदृढ़ होगी एवं रेलवे की संपत्ति की भी सुरक्षा होगी।
👍 अध्यक्ष ने रेल उच्च अधिकारियों को महत्वपूर्ण सुझाव दिया है कि एक थाना द्वितीय द्वार प्लेटफार्म नं 4 पर बनाया जाए ताकि संपूर्ण स्टेशन सुरक्षा घेरे में हो जाए। द्वितीय द्वार पर भी सुरक्षा की अधिक आवश्यकता है।
अध्यक्ष ने बताया की स्टेशन के मुख्य द्वार का सौन्दर्यीकरण शुरु हो चुका है। संपूर्ण निर्माण के बाद मुख्य द्वार का शानदार आकर्षक रूप होगा।०0०
******