शुक्रवार, 14 जुलाई 2023

सूरतगढ़:वर्षा काल:एडीएम एसडीएम ईओ कब करेंगे नाले निकासी का निरीक्षण:

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़14 जुलाई 2023.

मामूली वर्षा में ही बाजार और वार्ड एक दो फुट पानी में डूब जाते हैं। जनता परेशान होती है। जिला प्रशासन मई माह में ही आगाह कर देता है। नाले नालियों की सफाई और बाढ सुरक्षा बाबत। इसके बावजूद पानी भरता है और कीचड़ फैलता है। नाले नालियां गाद से भरी हैं। सफाई होती नहीं। लोगों ने और दुकानदारों ने ढक रखे हैं। सफाई निरीक्षक को परवाह नहीं। कोई कार्यवाही नहीं।कोई जुर्माना नहीं। 

45 वार्डों का शहर और ऊपर से जिला बनाने की मांग। 

* निरीक्षण करने के लिए ईओ और सफाई निरीक्षक को सड़कों गलियों में निकलना ही होगा।

** एडीएम एसडीएम निरीक्षण कर लें तो सारे बंद खुल जाएं। जिम्मेदारी तो बनती है। वर्षा से नुकसान हो उससे पहले होना चाहिए निरीक्षण।

***






यह ब्लॉग खोजें