रविवार, 16 जुलाई 2023

सूरतगढ़ जिला बनाओ 17 का बंद जिले की घोषणा करवाएगा:सूरतगढ़ एकजुट.

 



 *  करणीदानसिंह राजपूत*

 सूरतगढ़ 16 जुलाई 2023.

सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान के तहत 17 जुलाई का बंद है जो अभूतपूर्व होगा। 

सभी संस्थाओं का सहयोग है।सूरतगढ़ बनाने के लिए यह बंद आखिरी होगा क्योंकि उसके बाद जिले की घोषणा होने वाली स्थिति होगी। आगे बंद करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 

 * सूरतगढ़ के 17 जुलाई के बंद में हर नागरिक को आगे आकर योगदान देना चाहिए। संस्थाएं सारी एकजुट है वकील एकजुट है स्वास्थ्य सेवाओं में लगे हुए लोग एकजुट हैं सारा सूरतगढ़ जिले की मांग को लेकर एकजुट है।

👍 पूर्व में सरकार तक ज्ञापन पहुंचे हुए हैं।  पूजा छाबड़ा की  सीएम से वार्ता हो चुकी है। रामलुभाया समिति से भी पूजा छाबड़ा और प्रति निधि,सूरतगढ़ जिला बनाओ क्रांतिकारी समिति प्रतिनिधि की 13 जुलाई को वार्ता हुई। सूरतगढ़ जिला बनाओ समिति का प्रतिनिधि मंडल भी रामलुभाया समिति को भेंट कर वार्ता कर चुका है।

रामलुभाया समिति से रिपोर्ट सीएम तक पहुचाने का आश्वासन भी है। सूरतगढ़ में कौनसे क्षेत्र शामिल किए जा सकेंगे, वह भी 13 जुलाई को बताए जा चुके हैं। 

👍 अब 17 जुलाई का यह बंद सरकार तक फाइनल आवाज पहुंचाने वाला होगा। 

👍 पूरा भरोसा है कि सूरतगढ़ शीघ्र ही जिला घोषित होगा। सीएम अब और जिलों की घोषणा करेंगे तो उसमें सूरतगढ़ का नाम भी होगा।०0०











यह ब्लॉग खोजें