शुक्रवार, 16 जून 2023

डुंगर राम गेधर ने बीरमाना में एईएन विद्युत कार्यालय का उद्धघाटन किया.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 16 जून 2023.

डूंगर राम जी गेधर अध्यक्ष शिल्प एंव माटीकला बोर्ड द्वारा फीता काटकर सहायक अभियंता कार्यालय का उद्धघाटन किया गया । उन्होंने नवनियुक्त सहायक अभियंता संजय स्वामी को नियुक्ति पत्र देकर  बधाई दी । 








इस मौके पर सूरतगढ़ ग्रामीण सहायक अभियंता राजेश भूरिया, सूरतगढ़ सहायक अभियंता राजेश मीणा, कनिष्ठ अभियंता अंकुश, पंकज  , संजीव, आशा वर्मा, बीरमाना सरपंच सरजीत टाक, 6 डीडब्ल्यूएम सरपंच केसराराम टाक, पदमपुरा सरपंच सुभाष गोदारा, हरदासवाली सरपंच राधेश्याम घोड़ेला, उदयपुर सरपंच दिलावर खान, गोपालसर सरपंच धुंकल राम और पंचायत समिति सदस्य विक्रम टाक ,पूर्व सरपंच ओमप्रकाश गेदर, ओर rvtka अध्यक्ष  लालचंद टाक एंव आसपास की ग्रामपंचायतों से सैंकड़ों की सँख्या में ग्रामीण मौजूद थे।०0०












यह ब्लॉग खोजें