* करणीदान सिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 7 अप्रैल 2023.
सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान के तहत महाराणा प्रताप चौक पर आमरण अनशन कर रही जिला परिषद सदस्य जुलेखां बेगम और आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता हरबक्श कौर बराड़ को पुलिस ने आज भोर में उठाया और राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करा दिया।
* जुलेखा बेगम और हरबक्श कौर बराड़ 3 अप्रैल को आमरण अनशन पर बैठी थी पांचवें दिन उनको स्वास्थ्य में गिरावट होने के कारण चिकित्सकों की राय के बाद पुलिस ने उठाया और चिकित्सालय में भर्ती करा दिया।
** विदित रहे कि पूजा छाबड़ा 6 अप्रैल को आमरण अनशन स्थल पर पहुंची और जुलेखां और हरबक्सकौर बराड़ को हौसला बढाया। वहां सूरतगढ को जिला बनाओ के और पूजा तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे भी लगाए गए। पीबीएम चिकित्सालय बीकानेर से छुट्टी मिलने के बाद पूजा छाबड़ा आमरण अनशन स्थल पर पहुंची और दोनों अनशनकारियों से बातचीत की।०0०
*****