मंगलवार, 25 अप्रैल 2023

सूरतगढ:स्टीयरिंग समिति सदस्य एक एक हजार जमा कराने में भी आलसी. जमा कराओ तुरंत.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 25 अप्रैल 2023.

सूरतगढ़ जिला बनाओ स्टीयरिंग समिति की 19 अप्रैल की बैठक में प्रत्येक सदस्य को एक एक हजार रूपये सहायता राशि के जमा कराने का निर्णय हुआ। सात दिन हो गये हैं और यह मामूली सी राशि भी सभी की ओर से जमा नहीं कराई गई। 

किशोर गाबा के पास राशि जमा की जा रही है। अभी तक बहुत ढिलाई है और जमा कराने वालों की संख्या 10 तक नहीं पहुंची है। स्टीयरिंग समिति के सदस्यों की संख्या 70 के लगभग है। यह मामूली राशि 20-21 अप्रैल तक जमा करा देनी चाहिए थी। समिति के सदस्यों को जागरूक रहते हुए यह राशि 26-27 अप्रैल तक जमा करानी चाहिए। ०0०


यह ब्लॉग खोजें