मंगलवार, 25 अप्रैल 2023

सूरतगढ जिला बनाओ स्टीयरिंग कमेटी के निर्णय:जयपुर प्रतिनिधि मंडल जाएगा.

 


* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ 25 अप्रैल 2023. 
एपैक्स कम्युनिटी हॉल सूरतगढ़ में आज प्रातः 11:00 बजे हुई  स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय निम्न हैं।
1-सर्वसम्मति से  प्रतिनिधिमंडल जयपुर भेजने 
2-तत्काल निर्णय हेतु कार्यसमिति बनाने
3- सूरतगढ़ के संबंध में -क्या होता है जिला बनने से- पंपलेट को अभियान समिति की ओर से मुद्रित करवा कर जन-जन को अवगत करवाने
4- सूरतगढ़ जिला बनाने के संबंध में महाराणा प्रताप चौक पर चल रहे अनशन पर समर्थन प्राप्त संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं स्टीयरिंग कमेटी के सदस्यों को भी बैठाने।
5- रामू छिपा के नेतृत्व में पैदल यात्रा/ डाक ध्वजा जयपुर लेकर जाने पर कार्यसमिति के विचारार्थ भेजने श्रीकांत सारस्वत द्वारा आर्मी व एयरफोर्स के अधिकारियों से मिलकर सूरतगढ़ जिला बनाने के संबंध में पत्र लिखवाने के अनुरोध पर एवं प्रमोद ज्याणी द्वारा एक बड़ी बैठक बुलाकर प्रशासन को ठप करने चक्का जाम करने के सुझाव को कार्यसमिति द्वारा विचार करने हेतु भेजे जाने का निर्णय लिया गया ।इस बैठक में चंद्रप्रकाश जनवेजा, परसराम भाटिया ,किशोर गाबा, सुनील छाबड़ा, लेखराज छाबड़ा, अवतार सिंह सरा ,साधु राम शर्मा ,जितेंद्र शर्मा ,पृथ्वीराज जाखड़ ,मांगीलाल वर्मा, दीनदयाल जैन ,गौरव छाबड़ा, दिनेश कुमार मूंदड़ा, डॉक्टर सचिन जेटली ,महावीर भाम्भू, राकेश बिश्नोई ,गगन बिडिग, जगजीत सिंह बराड़, महावीर भोजक ,क्रांतिकारी रामू छिंपा ,सिकंदर खान, सी.ए.भरत मूंदड़ा , योगेश स्वामी ,किशनलाल स्वामी ,घनश्यामदास आहूजा ,ओम सोमानी, रेवतराम सोनगरा ,आकाशदीप बंसल, पिंटू बन्ना, श्रीकांत सारस्वत, प्रभु दयाल सिंधी आदि उपस्थित थे इसके अलावा आज इंजीनियर रमेश चंद्र माथुर ,चेतन सोनगरा ,अमर चंद नायक ,अजय सिसोदिया  ,महावीर रायका, वेद भूतना, बलराम वर्मा  दुलाराम डूडी ,बाबू सिंह खींची, महावीर तिवारी ,भरत राजपुरोहित ,सुभाष सोनी , इत्यादि शहर के गणमान्य नागरिकों ने अनशन स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी|
सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति के तत्वाधान में आज  अनशन  के 36 वे दिन
मनोनीत पार्षद श्री अजय धींगडा
श्री जसराम टाक पार्षद 
श्री दर्शन लाल बत्रा
श्री खजान बावरी महाराणा प्रताप चौक पर क्रमिक अनशन पर बैठे।


********
********

यह ब्लॉग खोजें