शनिवार, 1 अप्रैल 2023

सूरतगढ जिला बनाओ मांग 7 युवक टंकी पर चढे।

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ सूरतगढ़ 1 अप्रैल 2023 सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर छात्र युवक हाउसिंग बोर्ड डिस्ट्रिक्ट जलदाय विभाग की टंकी के ऊपर चढ़े नारेबाजी हो रही है टंकी पर चढ़े हुए युवक जिला बनाने की मांग कर रहे हैं नीचे भीड़ लगी हुई है शहर में चिंता का वातावरण है पुलिस आई हुई है मौके से करने जान सिंह राजपूत

यह ब्लॉग खोजें