शुक्रवार, 31 मार्च 2023

सांसद निहालचंद ने अनशनकारी उमेश मुद्गल व विष्णु तरड़ से चिकित्सालय में भेंट की.

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 31 मार्च 2023.

सूरतगढ़ को जिला बनाओ अभियान के तहत चिकित्सालय में भी आमरण अनशन जारी रखे उमेश मुद्गल से श्रीगंगानगर के सांसद निहालचंद ने भेंट की और कुशल क्षेम स्वास्थ्य बारे में जानकारी प्राप्त की। उमेश मुद्गल का आमरण अनशन का नौवां दिन है।






 उमेश मुद्गल और वैष्णु तरड़ को पुलिस ने 30 मार्च को जबरन उठाकर चिकित्सालय में भर्ती करा दिया था। 

 विष्णु तरड का अनशन भाजपा नेता रामप्रताप कासनिया ने जूस पिला कर खत्म करा दिया था वही उमेश मुद्गल  ने कहा कि सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग पूरी होने तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा। उन्होंने अनशन तोड़ने से इंकार कर दिया था।

 निहालचंद के साथ में ट्रॉमा सेंटर में भाजपा नगर मंडल सूरतगढ़ के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा जिला उपाध्यक्ष शरण पाल सिंह मान, जिला पदाधिकारी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष काजल छाबड़ा पूर्व प्रधान बिरमा नायक रमेश चंद्र माथुर सहित अनेक नेता कार्यकर्ता साथी मौजूद थे।

उमेश मुद्गल  और विष्णु तरड़ दोनों के स्वास्थ्य में कमजोरी है इसलिए इन्हें उचित स्वास्थ्य संरक्षण के लिए सूरतगढ़ से बाहर भेजा जा सकता है।

सांसद निहालचंद ने महाराणा चौक पर अनशन कर रहे बलराम वर्मा आदि से भी भेंट की।०0०






यह ब्लॉग खोजें