शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023

खालो के जीर्णोद्धार की बजट घोषणा: गहलोत का आभार- मील.सूरतगढ़.

 

* करणी दान सिंह राजपूत*

 सूरतगढ़ 17 फरवरी 2023.

 राजस्थान सरकार के बजट में सीएडी के पक्के खालों का जीर्णोद्धार और नया निर्माण करने की घोषणा पर कांग्रेस नेता हनुमान मील,पंचायत समिति प्रधान हजारी राम मील और  पूर्व विधायक गंगाजल मील ने संयुक्त बयान में मुख्यमंत्री गहलोत का आभार प्रकट किया है।


 हनुमान मील ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भेंट कर सूरतगढ़ की विभिन्न समस्याओं और खालों के पुनर्निर्माण की मांग की थी ताकि किसानों को पर्याप्त पानी मिल सके।

मील परिवार ने कुछ दिन पूर्व सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र की मांगों के बारे में बजट में प्रस्ताव रखने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंचायत समिति के प्रधान हजारी राम मील ने बताया था कि सिंचित क्षेत्र में पक्के खाले बने हुए काफी समय हो गया और बहुत से खाले टूट गए जिनसे किसानों को पूरा पानी नहीं मिल पा रहा है। बजट में यह घोषणा करवाने की कोशिश की जाएगी। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट में इस घोषणा के बाद में मील परिवार ने अपने बयान में कहा है कि इससे किसानों को पूरा पानी मिलेगा पानी की छिज्जत रुकेगी।०0०




यह ब्लॉग खोजें